शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न
गुना - स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि गुना में किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, पंतजलि योग समिति के सदस्य, डीपीसी ऋषि कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी l सीएस सिसोदिया, योग शिक्षक, खेल अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला योग प्रभारी कांव्याजलि शर्मा, योग शिक्षक भागीरथ ओझा, शिक्षक मनोज शर्मा सकतपुर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी क्रम में शा.महारानी लक्ष्मीबाई उमावि गुना में भी आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता व नपा उपाध्यक्ष धर्म सोनी द्वारा भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया गया।
इसके अतिरिक्त जिले में आज सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों व छात्रावासों में भी किया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार व योगासन क्रियाएं की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गान व मध्यप्रदेश गान से हुआ और आकाशवाणी के माध्यम के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के संदेश का प्रसारण किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं