कड़कड़ाती सर्दी में समाजसेवी संस्था की पहल
क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई ने लोहपीटा समुदाय में बांटे कंबल
कड़कड़ाती सर्दी में समाजसेवी संस्था की पहल
शिवपुरी-अखिल भरतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की महिला इकाई द्वारा सर्दी के सीजन को देखते हुए लोहपीटा समाज के टपरो पर जाकर उन्हें कंबल बांटे गए। वितरण कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं में काफ़ी उत्साह नजर आया। लोहपीटा समुदाय के रहन सहन एवं उनकी दशा देखकर महिलाये भावुक हो गयी। भविष्य में भी उनकी मदद करते रहने का सभी महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया। कंबल वितरण कार्य में आकांशा राजावत, साक्षी राजावत, अंश राजावत, निशु राजावत, अनु भदौरिया, पूनम चौहान, वंदना राजावत, पिंकी चौहान, मंजू राजावत, राखी राजावत एवं सदन सिंह, ब्रजेश तोमर, अन्नू तोमर, सोनू राजावत, रामपाल सिंह सिसोदिया, संदीप चौहान एसकेएस चौहान ने भाग लिया।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं