Breaking News

बच्चों की गरीबी और लाचारी के नाम पर चंदा इकट्ठा करने वाले एनजीओ पर होगी कार्यवाही

बच्चों की गरीबी और लाचारी के नाम पर चंदा इकट्ठा करने वाले एनजीओ पर होगी कार्यवाही

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को शिकायत होने के बाद जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

जिला प्रशासन ने कही कार्रवाई करने की बात


शिवपुरी-बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर कुछ गैर सरकारी संगठन चंदा इकट्ठा करने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, रेडियो आदि के माध्यम से विज्ञापन जारी कर रहे है। इस आशय की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त हुई है। आयोग ने जिला प्रशासन को इस प्रकार के एनजीओ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

 गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रहीं है। जिनके माध्यम से इन बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन- पोषण जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जारही है। यदि किसी योजना के तहत किसी गैर सरकारी संगठन को कोई जिम्मेदारी दी गई है,तो उसके लिए संबंधित एजेंसी से अनुदान प्राप्त होता है। गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के नाम से धन इकट्ठा करना किशोर न्याय कानून के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

शिवपुरी जिले में यदि कोई गैर सरकारी संगठन या कोई सामाजिक संगठन महिलाओं और बच्चों के लिए कार्यरत है,तो उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय को जानकारी देना आवश्यक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि बच्चों के नाम से यदि चंदा इकट्ठा करता हुआ कोई भी संगठन पाया जाता है,तो कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं