Breaking News

आनंद उत्‍सव के तहत नपा गुना में किये गये आयोजन

आनंद उत्‍सव के तहत नपा गुना में किये गये आयोजन


गुना -कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार एवं मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्‍य आनंद उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में 190 क्‍लस्‍टर बनाये गये है और शहरी क्षेत्र के नगरीय निकाय में प्रत्‍येक वार्ड अथवा एक से अधिक वार्डो में यह आयोजन किया जाना है। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं, सां‍स्‍कृति कार्यक्रम, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गुना द्वारा आज से अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों इसके अंतर्गत पारंपरिक लोकनृत्य, खेलकूद अंतर्गत सितोलिया, गिल्ली-डंडा खेलों का आयोजन कर वार्ड क्रमांक 1,  34 एवं 13 में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में वार्डवासियों के साथ बढ़-चढ़कर चलाने पर हार्दिक बधाई ज्ञापित किया। आनंद उत्सव 2023 में नगरी क्षेत्र गुणांक में संपूर्ण कार्यक्रम  विनोद कुमार शुक्ला मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना के निर्देशन में कार्यक्रम संपादित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन नितिन चंदेल उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना आनंद उत्सव 2023 द्वारा सफल कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं