विशाल मौन जुलूस एवं श्रद्धांजलि सभा
विशाल मौन जुलूस एवं श्रद्धांजलि सभा
गुना - शिखरजी बचाओ आंदोलन समिति द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2023, सायं 7 बजे संतशाला से बताशा गली, निचलाबाज़ार, सुगन चौराहा, जयस्तंभ चौराहा होते हुए लक्ष्मीगंज पहुचेगी जहां श्रद्धांजलि सभा के साथ रैली का समापन होगा।
सभी सपरिवार इस मौन रैली में शामिल होकर शाश्वत तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले पूज्य मुनिश्री 108 सुज्ञेय सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि देकर सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन को गति प्रदान करें।
निवेदक-शिखरजी बचाओ आंदोलन समिति गुना (मप्र)
आयोजक::- प्रबंधकारिणी समिति सकल दिगम्बर जैन समाज गुना




कोई टिप्पणी नहीं