Breaking News

श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक ने गोवंश को बचाने दिया ज्ञापन

श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक ने गोवंश को बचाने दिया ज्ञापन


अशोकनगर-मध्यप्रदेश शासन गौ संवर्धन  बोर्ड के जिला सदस्य व श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक राहुल शर्मा एवं गौ सेवक सोनू जैन द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया जी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई है कि सड़कों पर आए दिन गोवंश के एक्सीडेंट होने से दुर्घटनाग्रस्त, घायल, लाचार हो रहे हैं उचित समय पर उपचार ना होने के कारण गोवंश की मृत्यु हो रही है यदि नगर पालिका द्वारा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लाचार गोवंश को पशु चिकित्सालय या गौशाला पहुंचाने हेतु चलाया जाए। जिससे गोवंश को उचित समय पर उपचार मिल सके। एवं गोवंश को बचाया जा सके  ।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 


कोई टिप्पणी नहीं