Breaking News

आतंक के साये में हाट रोड़, नगरपालिका द्वारा भी नहीं की गई कार्यवाही

आतंक के साये में हाट रोड़, नगरपालिका द्वारा भी नहीं की गई कार्यवाही



गुना - विगत दिनों से हाट रोड़ पर गायों द्वारा आतंक मचाया जा रहा है जिसकी जानकारी नगर पालिका को भी की गई परन्तु नगर पालिका द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की।

मिली जानकारी के अनुसार जब बाजार में सामान खरीदने जाते हैं तो पीछे से गाय द्वारा चोटिल कर दिया जाता है जिसकी वजह से अनेक लोग चोटिल हो चुके। परन्तु नगर पालिका द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं गई। आम लोगों द्वारा मांग की गई कि इस कलेक्टर महोदय स्वयं गौर करें।

कोई टिप्पणी नहीं