छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों ने इस एजुकेशनल टूर से काफी ज्ञान हासिल किया
छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों ने इस एजुकेशनल टूर से काफी ज्ञान हासिल किया
मुंगावली ।सनटॉप कॉन्वेंट हाई स्कूल मुंगावली एजुकेशनल टूर पर सांची और भोपाल सुबह 7:00 बजे स्पेशल बस द्वारा गया। सनटॉप कन्वेंट हाई स्कूल मुंगावली के छात्र-छात्राएं अपने अध्यापक गण के साथ एजुकेशनल टूर पर मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक शहर सांची जहां पर जाकर स्तूप कब बने, कैसे बने क्यों बने ,इसका इतिहास जाना वहां से यह एजुकेशनल ग्रुप भोपाल गया वहां पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया सैर सपाटा जहां पर लंदन ब्रिज, टॉय ट्रेन ,वोटिंग करी, ओपन जूं वन बिहार जहां पर जंगल का राजा शेर ,हिरण ,चीते ,भालू और सांप मगरमच्छ एवं कई तरह के जानवर देखें और उनके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित की बोट क्लब के नजारे भी लिए तदुपरांत पीपुल्स मॉल जहां पर ताजमहल , लाल किला, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पेरिस का एफिल टॉवर मुंबई का ताज महल होटल अमेरिका का स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी इजिप्शियन ट्रेन ऐतिहासिक भवन की कॉपी देखी ऊंट और घोड़े की सवारी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों ने इस एजुकेशनल टूर से काफी ज्ञान हासिल किया विद्यालय के संचालक अब्दुल करीम अंसारी ने कहां की बच्चों के चौमुखी विकास के लिए इस तरह के एजुकेशनल टूर करते रहना चाहिए भोपाल के लिए कम से कम 2 दिन का एजुकेशनल टूर होना चाहिए ताकि बच्चों के अंदर आत्मविश्वास ,इतिहास के संबंध में जानकारियां और देश में विकास और बदलाव को भी जानना आवश्यक है। एजुकेशनल टूर के जिम्मेदार श्री नफीस खान, श्री प्रदीप पालीवाल , कुमारी निकिता बेस, कुमारी बिंदु राजा यादव, श्रीमती मुजस्सिम बानो, श्री कारी जाकिर खान आसिफ खान श्री अफरज खान वा शिक्षक गण ने सभी छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारियां दी और रात को वापस मुंगावली आ गए।
नगर संवाददाता अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं