Breaking News

सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं है-श्याम सिंह यादव

सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं है-श्याम सिंह यादव 


गुना -स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना द्वारा एक दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण टिफिन कैम्प का आयोजन शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ मिलकर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता जैन ने भारत माता स्वामी विवेकानन्द एवं गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया।और युवाओं को सम्बोधित करते हुए ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि नेतृत्व प्रशिक्षण टिफिन कैम्प के माध्यम से जो नेतृत्व तैयार होगा जिसका लाभ संस्थाओं को भी होगा। प्रभारी कार्यक्रम अ अधिकारी  श्रीमती पूनम पारीक ने कहा कि जब से हमारी छात्राओं ने टिफिन कैंप में जाना शुरू किया है उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ गयी है। बौद्धिक सत्र का संचालन करते हुए

जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर ने बताया कि इस तरह के कैम्प का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करना है।जिससे वह समाज उपयोगी बन सके। मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी द्वे श्याम सिंह यादव सौजना एवं जगभान यादव छिपोन रहे। अतिथियों का स्वागत युवाओं की ओर से प्रियंका धाकड़, साजिया खान,आरती जाटव ने किया। मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं है।आप सब जो सीख रहे हैं उसका जीवन में उपयोग करें।जगभान यादव ने कहा कि आज के समय हर क्षैत्र में अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है जो हम इस ग्रुप से सीख सकते हैं।आदर्श कुमार प्रजापति एवं श्यामवीर यादव द्वारा युवाओं को देशी खेल खिलाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं