Breaking News

तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया

 शासकीय पेंशनर एसोसिएशन शाखा मुंगावली द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तहसील प्रांगण में 


मुंगावली -मुंगावली के तहसील प्रांगण में शासकीय पेंशनर एसोसिएशन मुंगावली द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें नायब तहसीलदार के नाम धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया जो मुख्यमंत्री के नाम दीया जिसमें मांग की है ।


 मध्य प्रदेश के राज्य पेंशनर को न्यायोचित मांगों को सिग्नल किया जाए जिसमें प्रदेश की 4:30 लाख पेंशनर अपनी मांगों को लेकर निरंतर मध्यप्रदेश शासन से अनुनय विनय ज्ञापन के माध्यम से निराकर किए जाने का अनुरोध करते चले आ रहे हैं परंतु पेंशनरों की उपेक्षा की जा रही है तथा उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है जिसके कारण में असंतोष व्याप्त है तथा वे आर्थिक तंगी का जीवन जी रही है सरकार से अनुरोध है छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बीच हमारी सहमति की अवैधानिक परंपरा को बंद कर को निकाल  किया जाए

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं