Breaking News

रजक महासमाज ने संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित

रजक महासमाज ने संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित


गुना। रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन जिला इकाई गुना के द्वारा रजक समाज के आराध्य देव और राष्ट्रीय संत व महान समाज सुधारक, संत श्री गाडगे बाबा की 66वीं पुण्यतिथि पर उन्हें सिंधिया पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा के बताए मार्ग पर चलने के निर्णय के साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया।

रजक महासमाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा ने बताया कि आज की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की अध्यक्षता में किया गया। आज पुरानी गल्ला मंडी सिंधिया पार्क में संगठन के सभी लोगों के द्वारा संत श्री गाडगे बाबा की 66वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तदोपरांत बाबा के बताए मार्ग पर चलने के निर्णय के साथ ही उनके द्वारा समाजहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यो का वर्णन किया गया। श्री भड़ेरिया ने बाबा के जीवनकाल पर संक्षेप में प्रकाश डाला और बाबा के जन्म से लेकर मृत्यु तक समाज हित व राष्ट्रहित में किये गये कार्यो को संक्षेप में सुनाया। तदोपरांत संगठन के सभी लोगों ने गायों को चारा खिलाया। 

इस अवसर पर संगठन के सभी लोगों ने स्थानीय पार्क में सफाई अभियान चलाया, अभियान के बाद गायों को हरा चारा खिलाया, चारा खिलाने के उपरांत सभी लोगों ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, उपाध्यक्ष राजेश रजक माता पुरा, प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक, संभाग अध्यक्ष राकेश नोनेरिया, संभाग मंत्री बंटी झाला, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक पीओपी, उपाध्यक्ष घनश्याम वास्त्री, रामपाल रजक, मुकेश रजक, छोटे लाल रजक, नीरज रजक, राजेश रजक बीलाबडी, बसंती लाल रजक पगारा, बंटी कबाड़ी, चंपालाल रजक, मिथुन रजक, राजू रजक, महेश रजक, आदि अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं