Breaking News

ठंड और भूख से गायों की मौत

 ठंड और भूख से गायों की मौत 


गुना- जिले में ठंड और भूख के कारण करीब 8 गायों की मौत होने से बवाल मच गया, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मृत गायों को नगर पालिका गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया, इस दौरान नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

शहर की कैंट गोशाला में करीब 8 गायों की मौत हो जाने से बवाल मच गया, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि भूख और ठंड के कारण गायों की मौत हो गई है, गोशाला द्वारा जो भूसा दिया जा रहा है वे गायें खा नहीं पाती है, भूख से तड़प कर ठंड के कारण कई गायों की मौत हो गई, तो गोशाला प्रबंधन द्वारा उन्हें भूसे में छुपा दिया गया।


बजरंग दल के मंत्री लक्ष्मीनारायण ओझा के कहा कि एक बड़ा सबाल यहां उठता  है कि गौशालाओं के लिए हर साल लाखों रुपय का फंड नगर पालिका को आता है, लेकिन इसके बाबजूद भी गौशालाओं में गायों की उचित व्यवस्थाएं नहीं कि जातीं। यह फंड कहां चला जाता है, उसका भी कोई पता नहीं चल पाता। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता शवों को गेट पर ही छोड़ गए, जिन्हें बाद में वहां से हटवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं