Breaking News

अवैध कालोनी काट कर बिल्डर ने प्लाट बेचे और अब रहवासी हो रहे हे परेशान

अवैध कालोनी काट कर बिल्डर ने प्लाट बेचे और अब रहवासी हो रहे हे परेशान 


भोपाल-राजधानी में अवैध कॉलोनी पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है.लेकिन इसके बावजूद बिल्डर और डेवलपर्स के हौंसले बुलंद है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा वार्ड 68 में देखने को मिला. जहां शहर के एक बिल्डर संदीप रामतानी ने वार्ड 68 में करीब 22 से 25 घरों की कॉलोनी काटी.लोगों से पूरे पैसे ले लिए मगर कालोनी को लेकर किए गए वादों को पूरा करने से मुकर रहा है.कॉलोनी में प्लाट लेने वाले लोग अपनी गड़ी कमाई खपाने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.कॉलोनी वासियों का आरोप है कि बिल्डर ने यहां पर सड़क बनाने के साथ ही ट्रांसफार्मर और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था.इसके बाद 25 परिवारों ने यहां पर प्लॉट खरीद के अपने घर बना लिए लेकिन अब बिल्डर यहां पर पक्की सड़क के साथ ही ट्रांसफार्मर आदि सुविधा देने से इंकार कर रहा है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि जिस स्थान पर सड़क निर्माण होना था. बिल्डर वहां भी प्लाटिंग करने की योजना बना रहा है.साथ ही कॉलोनी में सीवरेज का गंदा पानी बहने से पूरे क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं.रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के अंदर कीचड़ पनपने से होने वाली परेशानी को देखते हुए चंदा करके सभी लोगों ने रोड बनवाया है...कॉलोनी रजिस्टर्ड नहीं होने से यहां पर बिजली की सुविधा भी नहीं मिल रही हैटेंपरेरी कनेक्शन पर महंगी बिजली लेने को मजबूर है.

 नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं