Breaking News

यातायात पुलिस लोगों को समझाते हुए

यातायात पुलिस लोगों को समझाते हुए 


शाजापुर।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद,शाजापुर टुकराना बाईपास पर   यातायात पुलिस द्वारा लोगों को समझाए दी जा रही है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें 18 वर्ष से कम उम्र को बालक को वाहन ना चलाना दे वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज साथ में रखें लगातार निरंतर ने कार्रवाई जारी रहेगी वाहन चेकिंग में 9 वाहन चालकों के चालान काटे गए 2250 में शुल्क वसूला गया यातायात पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ट्राफिक पुलिस श्याम जी चौधरी ने की वाहन चलाते समय अपने सभी दस्तावेज अपने पास में रखें हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें पुलिस अधिकारी श्याम जी चौधरी कांतिलाल जी पाटिया संतोष जी बोरासी अर्जुन चौहान मोहन पटेल अन्य सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे यातायात पुलिस।

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं