कमलादेवी एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
कमलादेवी एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
भोपाल- दिनांक 15/12/2022 समय दोपहार 2 बजे “कमलादेवी एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी” के तत्वाधान में विद्यानगर ग्राउंड में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि (महापौर ) भोपाल श्रीमती मालती राय के करकमलोँ द्वारा किया गया |
इस अवसर पर कमलादेवी NGO की (अध्यक्ष ) श्रीमती प्रीती दुबे एवं (उपाध्यक्ष) श्री पटेल जी भी उपस्थित रहे एवं
कमलादेवी NGO की और से गरीब एवं असहाय लोगो को ४०० कम्बल वितरित किये गए |
आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कमलादेवी NGO के द्वारा इस वर्ष में यह तीसरा कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं