Breaking News

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सात दिनों तक चाय वितरण

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सात दिनों तक चाय वितरण


अशोकनगर – शिवम राज मित्र मंडल द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सात दिवसीय चाय वितरण कार्यक्रम किया जाता है चाय वितरण का ये तीसरा साल है 

शिवम राज मित्र मंडल के सदस्य शिवम राज ने बताया कि हर साल हमारे ग्रुप की तरफ से सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सात दिनों तक चाय वितरण की जाती है चाय वितरण का दूसरा दिन भी सभी मित्रों के सहयोग से सफल रहा ।

जिसमे सहयोग रोहित पटेल अरविंद कौशिक मोहित नाटले नीरज ओझा अंकेश विजोले जयवीर अभिषेक अहिरवार राहुल साहू मोनू लोधी हर्ष गुर्जर चंद्र पाल अरविंद लहरी हेमंत सचिन रजक राजीव यादव अक्षय यादव राजकुमार पटेल शिवम राज पिछोर आदि सभी सदस्यों से चाय वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया ।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं