Breaking News

महासभा का नववर्ष मिलन और विचार गोष्ठी

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नववर्ष मिलन 1 जनवरी को को सीर बांसखेड़ी में 

महासभा का नववर्ष मिलन और विचार गोष्ठी


शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नववर्ष मिलन 1जनवरी 23 को सीर बांसखेड़ी में आयोजित किया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नववर्ष मिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को सीर बांसखेड़ी स्तिथि   श्री हनुमान मन्दिर (श्री नित्या नन्द सरकार धाम )शारदा सोल्वेन्ट के पीछे पर दोपहर 12 बजे से रक्खा गया है। उक्त कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के उत्थान हेतु कार्य योजना व् विभिन्न समस्याओ पर विचार मंथन किया जावेगा।

उक्त आयोजन के सूत्रधार एवं यजमान  युवा अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र सिंह परमार (गोलू )है। आयोजन के उपरान्त सहभोज (दाल वाटी ) की व्यवस्था लोकेन्द्र सिंह गोलू के द्वारा रक्खी गयी है। उक्त मिलन समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एस के एस चौहान एवं युवा इकाई के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह परमार द्वारा क्षत्रिय समाज के बन्धुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं