Breaking News

संविदा स्वास्थय कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

संविदा स्वास्थय कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू 

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थायें चरमराई


अशोकनगर -गुरुबार को अशोकनगर जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल की शुरुआत हुई। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ,  स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ एवं सभी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में सम्मिलित हुए । हड़ताल के कारण स्वास्थ्य  व्यवस्थाएं वाधित हुई व जिला चिकित्सालय अशोकनगर में लगने वाले मेडिकल बोर्ड को आगामी आदेश के लिए स्थगित किया गया एवं  जन्म प्रमाण पत्र भी आगामी आदेश के लिए बंद किए गए। टीवी की दवाई पूरे जिले में नहीं मिल रही है, टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हुआ एवं अन्य जांचें और सी एच ओ के द्वारा देखे जाने वाले मरीज और अन्य कार्य  नही किए गए। पूरे जिले में ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर की सारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट हो गई। आज लवकुश मंदिर में जिला अध्यक्ष नितेश यादव एवं सभी साथियों द्वारा भगवान को ज्ञापन समर्पित किया भगवान से प्रार्थना कि की माननीय मुख्यमंत्री महोदय को हमारी मांगे जो कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय पहले ही संविदा व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बता चुके हैं मांगों को मानते हुए लागू करने का कष्ट करें । हड़ताल में जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं