सिविल होस्पिटल के डा. भाटी व साथीगणो ज्ञापन सोपा
सिविल होस्पिटल के डा. भाटी व साथीगणो ज्ञापन सोपा
गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम सिविल होस्पिटल के डा. भाटी व साथीगणो ज्ञापन सोपा डा. भाटी ने कहा कि कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 गाडी को कोटा से गुना होते हुये भोपाल के लिए रवाना किया जाये और ग्वालियर वाया गुना भोपाल इंटरसिटी को ग्वालियर से साप्ताहिक न चलाकर प्रत्येकदिन ग्वालियर से सुबह 5 बजे गुना होते हुये इंदौर के लिए रवाना करने से उक्त क्षेत्र के चिकित्सक रोगियो को रेफर कर इंदौर भोपाल जैसे महानगरो में पहुंचकर अच्छे से अच्छा इलाज हो सकेगा कभी कभी एसा होता है कि रोगी बहुत गंभीर होता जिसे हमे सिविल हास्पिटल से रेफर करना होती है परन्तु रोगी की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण प्राइवेट वाहन नही करपाता और समय अनुसार इन महानगरो में पहुंचने के रेल मार्ग सुलभ न होने के कारण रोगी वहां नही पहुंच पाता और उसकी हालत और गंभीर हो जाती है इस लिए उक्त गाडियो का रूट परिवर्तन करना बहुत आवश्यक है उन्होने कहा गुना एक एसा शहर है जो चारो महानगरो के मध्य बसा हुआ है चारो महानगरो भोपाल इंदौर ग्वालियर कोटा की लगभग गुना से समान दूरी है इस लिए गंभीर रोगी व्यक्ति के परिजन इन शहरो में धन के अभाव के कारण पहुंच नही पाते वर्तमान में उक्त गाडिया भोपाल और इन्दौर दोपहर ढाई से तीन बजे तक पहुंचती है जब तक उक्त शहरो से डाक्टर आदि निकल जाते है जिससे रोगी न चाहकर भी रूकना पडता है दूसरे दिन के लिए जिससे उसका धन समय खर्च होता है और समय पर इलाज नही मिल पाता अगर रेल प्रशासन उक्त गाडियो के रूट परिवर्तन करता है तो 5 जिलो के लाखो लोगो को फायदा होगा चार महानगरो से जुडने का रेल यात्रियो के साथ साथ रेलवे के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी जैसा कि हमारे क्षेत्र के जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन को लेकर रेलवे को हर माह लाखो रूपये की वचत को श्रीमान ती को पूर्व में ही विस्तार से बता दिया गया है और जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को बांरा राजगढ व्यावरा शिवपुरी गुना अशोकनगर के लोगो से उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने को लेकर सामाजिक राजनैतिक संगठनो से अभी तक ज्ञापन मिल चुके हम सभी डाक्टरस की भी यही राय निवेदन है कि उक्त गाडियो का रुट परिवर्तन किया जाये।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं