Breaking News

गीता भवन देवास में तृतीय भील भीलाला समाज का सामूहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन

गीता भवन देवास में तृतीय भील भीलाला समाज का सामूहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन


शाजापुर - अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ सूचित किया जाता है कि गीता भवन देवास में तृतीय भील भीलाला समाज का सामूहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है।जिसमे आपकी उपस्थिति हमारे लिए गर्व की बात होगी।समाज जन से निवेदन है हम सगाई सम्बन्ध हेतु रिस्तेदारो का उपयोग करते है,हर जगह घूम कर आर्थिक नुकसान करते।लेकिन हाथ मे आता है गोत्र मिलना,लड़का या लड़की बड़ी छोटी होना,लड़का या लड़की कम पड़ी लिखी मिलना,लड़का या लड़की का रंगरूप नही मिलना,सगाई हेतु कर्मचारी छुट्टी लेकर जाना आदि ऐसी कईं प्रकार की समस्या आती है।

लेकिन इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप और हम एक ही क्षत्र छाया में मिल रहा है।जिनका नसीब जहाँ पर लिखा है उसका सम्बन्ध वहाँ पर होना तय है।

इसलिए मेरी समाज जनो से विनम्र अपील करता हु की देवास में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन में पधार कर हमें अनुग्रहित करेंगे।

आपका आपना समाजसेवक इन्दर सिंह खाटकिया (अध्यापक)आगर मालवा

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं