Breaking News

पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के साथ विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के साथ विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न


ग्वालियर- भारत विकास परिषद सहयोग शाखा ग्वालियर के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग "फतेह बाबा" के अनुसार परिषद के उद्देश्यों के मद्देनजर आज दिनांक *29 नवम्बर 2022 मंगलवार को पांच तरह की रामा, श्यामा, लोंग,सौंफ एवं कपूर तुलसी पौधे के साथ आंवला,पीपल आदि कुल 11 गमले *खुशालगढ़ी करौली वालान पंचायत बगीची लक्ष्मी गंज रोड* पर मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन हमारे भारत विकास परिषद की *प्रांतीय पर्यावरण संरक्षण प्रमुख श्रीमती मेघना सिंघल जी,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री संजय धवन, श्री अनूप अग्रवाल,एवं श्री अशोक गर्ग* की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री राज कुमार गर्ग द्वारा सहयोग शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि अभी हाल ही में इसी माह सेवा नगर में आयोजित आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर एवं आज आयोजित पर्यावरण दिवस पर विभिन्न धार्मिक, शिक्षा, या दार्शनिक स्थलों पर "स्थायी प्रकल्प" के तहत 

हर माह ग्वालियर शहर की सीमा में यह दोनों कार्यक्रम सहयोग शाखा द्वारा जारी रखे जायेंगे.

मंचासीन मुख्य अतिथि श्रीमती मेघना सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा बड़ी ही सुन्दरता के साथ पर्यावरण और परिषद की गतिविधियों की जानकारी सभी के बीच रखते हुए अभी हाल ही में नई तीनों शाखाओं के द्वारा किये गए कार्यक्रमों और प्रयासों की सराहना करते हुए सभी शाखाओं की टीम को बधाई एवं साधुवाद दिया.

आज हमारे बीच उपस्थित श्री गिरराज प्रसाद अग्रवाल ने हमसे कईबार विचार उपरांत परिषद के समक्ष अपनी बात रखी कि बाड़े एवं हनुमान चौराहे पर चल रहे प्रातःकाल में राष्ट्रीय गान को बहोड़ापुर चौराहे पर भी भारत विकास परिषद सहयोग शाखा के साथ 01 जनवरी 2023 से शुरू करना चाहते हैं इस पर सहयोग शाखा की टीम के अनुरोध पर प्रांतीय महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल जी द्वारा माइक, स्पीकर कम्पलिट शेट सहयोग शाखा को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, इस पर सभी के द्वारा कर्तल ध्वनि के साथ अभिवादन किया.

आज के कार्यक्रम में हमारे साथ श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल, श्रीमती प्रीति बिंदल, सुरेश चंद्र बिंदल,ओम प्रकाश अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल,लक्ष्मण अग्रवाल, जगमोहन अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, मनोज गर्ग, प्रदीप गर्ग, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंघल,दिलीप बंसल, मोहनलाल जैन, अशोक बंसल, सतीश अग्रवाल, लोकेन्द्र अग्रवाल, के साथ विभिन् शाखाओं ,संगठन,एंव शिक्षामित्रों क्षेत्र से शिवनारायण गुप्ता, ओम प्रकाश गोयल, संजय भाई, सतीश गोयल, एन. के. श्रीवास्तव,और क्षेत्रीय बंधु उपस्थित रहे.

अंत में स्थानीय समाजसेवी और हमारी शाखा के सहयोगी श्री सतीश गोयल द्वारा बगीची का वर्णन देते हुए कई सालों से बंद बगीची को गत एक वर्ष से उसकी देखरेख कर रहे श्री जगमोहन अग्रवाल एवं मनोज गर्ग की काफी सराहना की और अंत में श्री जगमोहन अग्रवाल द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित सभी महानुभावों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं