Breaking News

सेवा दल की 99वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा

सेवा दल की 99वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा 


गुना-जिला सेवा दल ने भुल्लनपुरा हाथी मंदिर के सामने से ढोल धमाकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा का बैनर लगाकर कांग्रेस के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए देश का बल सेवादल कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद भारत जोड़ो यात्रा जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गण राजीव गांधी भवन पहुंचे वहां ध्वज वंदन गुना के कांग्रेस के प्रभारी पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय सह प्रभारी राघवेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गी मानसिंह परसोदा आदि समस्त कांग्रेस जनों के साथ झंडा वंदन कर राष्ट्रीय जन गीत होने के बाद झंडे को सलामी देने वालों में सर्वश्री कैलाश नारायण भार्गव डॉक्टर ओपी त्रिपाठी श्याम मोहन मिश्रा जी राजेंद्र कुमार तिवारी रामस्वरूप जाटव शेखर वशिष्ट जी पार्षद रामवीर सिंह एवं राजू जाटव लालजी राम जाटव पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मोहन रजक आईटी सेल के डॉक्टर इंद्रजीत सिंह राजपूत ब्लॉक कुंभराज के अध्यक्ष राधेश्याम मीणा जी  राम प्रसाद चौधरी रामप्रकाश चौधरी सर्जन सिंह शिल्पकार उदय भान यादव आईटी सेल राजू बरार म्याना रामजीवन भार्गव मनोज तिवारी असीम भटनागर मजदूर सभा इंटक के महासचिव, जगदीश सोनी रामगोपाल मौर्य अरुण केवट जी राजतिलक जॉनबार अशोक मौर्य ज्ञान सिंह    पिपल जी मंडल अध्यक्ष देवेश कुशवाह लखन सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष बृजेश भार्गव मनोज रघुवंशी भादौर आदि समस्त कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इसके बाद सेवा दल के तत्वाधान में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों में सर्वश्री गुना प्रभारी कृष्ण गोपाल मालवीय श्री राघवेंद्र शर्मा जी हरिशंकर विजयवर्गीय जी मानसिंह परसोदा जी श्याम मोहन मिश्रा जी कैलाश नारायण भार्गव जी राधेश्याम मीणा जी आदि का साफा बांधकर माला पहना कर श्रीफल भेंट किया गया इसी प्रकार डॉक्टर ओपी त्रिपाठी हेमराज बना शेखर वशिष्ट मोहन राजा रामजी लाल जाटव रामस्वरूप जाटव आदि का साफा बांधकर सम्मान किया गया उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं का सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र सोनबार ने समस्त कार्यकर्ताओं का सेवा दल की 99वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्वागत किया स्थापना दिवस पर स्वागत भाषण हरिशंकर विजयवर्गी मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन मालवीय आदि ने पार्टी की स्थापना दिवस सेवा दल की स्थापना दिवस पर अपने विचार रखते हुए पार्टी को एकता अखंडता सर्वो मिकता की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने का संकल्प लिया स्थापना दिवस पर हर कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का कार्य करेगा यह संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया आभार व्यक्त सेवादल के मुख्य संगठक नरेंद्र सोनबार ने व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं