Breaking News

जैड आरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा

जैड आरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा


गुना -क्लोथ मर्चेंट एशोशियन के अध्यक्ष श्री सुवोध कुमार जैन और साथी लोगो ने जैड आरयूसीसी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा अध्यक्ष महोदय ने कहां ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को भोपाल से साप्ताहिक न चलाकर प्रत्येकदिन ग्वालियर से सुबह 5 बजे चलाना चाहिए जो शिवपुरी होते हुये गुना सुबह 8 बजे आ जाये और गुना से उक्त गाडी को इंदौर की ओर रवाना करना चाहिये जो सुबह 11,12 बजे तक पहुंच जाये क्यो कि सभी वर्ग के रेल यात्रियो को सुबह पहुंचना होती चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य हो या व्यापारिक शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में कार्य इन सभी के लिए सुबह पहुचना होती सारा समय कार्य हेतू मिल जाता है और सांय फ्री होकर लोग वापिस अपने घर आ सकते क्यो गुना क्षेत्र के अधिकतर व्यापारी व शिक्षा चिकित्सा हेतू इंदौर जाना उचित समझते है और इंदौर पहुंच कर अन्य जगह जाने के लिए ट्रेने ऐरोप्लेन आदि सुविधाये यात्रियो को मिल जाती है इस लिए ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से प्रत्येक दिन शिवपुरी गुना होते हुये इंदौर के लिए रवाना करना यात्रियो के हित में होगा। उसी प्रकार कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 गाडी को कोटा से प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे गुना होते हुये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ओर चलाना चाहिए भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है जहां उक्त क्षेत्र से प्रत्येक दिन विभिन्न वर्ग  जैसे राजनैतिक चिकित्सा,  शिक्षा, रोजगार, या अन्य जगह जाने हेतू सैकडो लोगो का आना जाना होता है इस लिए उक्त गाडी को कोटा से रुठियाई गुना होते हुये भोपाल की ओर रवाना करना चाहिये जो सुबह 11 ,,12 बजे तक भोपाल पहुंच जाये क्यो कि सभी व्यापारिक सरकारी शिक्षा संस्थान सुबह 11,12 बजे तक खुल जाते है इस लिए काम काजी लोगो को सारा दिन मिल जायेगा और कार्य कर वह वापिस भी आ सकता है वर्तमान में दोनो गाडी इंदौर भोपाल अपरांह 2,3 बजे तक पहुंचती है जिससे लोगो का सारा दिन यात्रा करने में ही निकल जाता है और संबंधित कार्यलयो व संंस्थानो तक पहुंचते पहुंचते बंद होना शुरू हो जाते है इस लिए व्यापारिक व अन्य दृष्टी से उक्त गाडी को कोटा से गुना होते हुये भोपाल के लिए रवाना करना चाहिए वर्तमान में दोनो गाडियो का रुठियाई और गुना में पावऱ बदला जाता है जिसमे यात्रियो के लगभग 30 40 मिनट खर्च होते है रूट परिवर्तन करने से पावर बदलने की आवश्यकता नही होगी वर्तमान मे कोटा वाया रूठियाई इन्दौर गाडी का स्टाफ रूठियाई में बदलता है जो गुना से 1 घंटा पहले डियूटी ओन होकर जाति है उक्त स्टाप को गुना से रुठियाई और रुठियाई से गुना आने जाने के एक प्राइवेट फोर व्हीलर लगभग 30 हजार रुपये मासिक किराया से लगी हुई है जिसका किराया रेल प्रशासन को व्यय करना पडती है उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से गाडी का  मासिक किराय बचेगा और 1 घंटे पहले डियूटी ओन होने का रेल प्रशासन का बैसे बचेगा और स्टाफ पूरे समय नौकरी करने का समय मिलेगा अध्यक्ष महोदय ने कहां यात्री सेवा संगठन पिछले 10 वर्षो से उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन को लेकर आला अधिकारियो को बता चुका है और जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने 21 सितम्बर की जैड आर यू सी सी मेम्बरो की बैठक में जवलपुर रेल महाप्रबंधक के समक्ष उक्त गाडियो की रुट परिवर्तन को लेकर विस्तार से जानकारी भी दी थी परन्तु उत्तर प्राप्त में कहां गया है कि उक्त गाडी के रुट परिवर्तन करने लोगो को परेशानी होती उन्होने कहा जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य शिवपुरी गुना अशोकनगर मुंगावली अटरु बारां स्टेशनो पर जाकर यात्रियो से मिले और उन यात्रियो ने कहां कि उक्त गाडियो के परिवर्तन करके से हमारे क्षेत्र के लिए चार महानगरो के लिए गाडी मिलेगी जो शिक्षा व्यापार रोजगार चिकित्सा के क्षेत्र में हमे लाभातित करूगी इस लिए उक्त गाडियो का रुट परिवर्तन करना चाहिये फिर रेल महाप्रबंधक एसा झूठा उत्तर क्यो दे रहे है अंत में अध्यक्ष महोदय ने कहां अगर रेल प्रशासन ने अभी भी नही सुना तो हम सभी जिले बासी सैकडो की संखिया में रेल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे जिसकी संपूर्ण जबावदारी रेल महाप्रबंधक महोदय की होगी।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं