जनजाग्रति अभियान का हुआ शुभारंभ
जनजाग्रति अभियान का हुआ शुभारंभ
गुना -विराट हिन्दू उत्सव समिति एवं चिंतन मंच के तहत देव उठनी ग्यारस से जनचेतना जाग्रति अभियान का शुभारंभ समिति संस्थापक कैलाश मंथन ने किया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि समिति के तहत समस्त सनातन धर्मावलंबियों एवं हिन्दु समाज के बीच प्रमुख उत्सवों के दौरान सामूहिक संगठन के तहत कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभियान के दौरान नर सेवा नारायण सेवा के तहत अभावग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए समाज एवं संपन्न लोगों से अपील की जाएगी। कार्यक्रम के तहत भूखों को भोजन और प्यासों को पानी, वस्त्र वितरण, लावारिश शवों का अंतिम संस्कार, गौसेवा, बालिकाओं की शादी हेतु आर्थिक सहायता, सामूहिक विवाह सम्मेलनों को सहयोग, वृक्षारोपण, सामूहिक नाम संकीर्तन सहित जनहित में होने वाले प्रकल्पों के माध्मय से सेवा की जा रही है। अन्न क्षेत्रों के माध्यम से नि:शुल्क भोजन प्रसादी का वितरण का कार्यक्रम प्रमुखता से लिया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं