Breaking News

सामाजिक संगठन ने रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

सामाजिक संगठन ने रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा 


गुना -कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 व ग्वालियर वाया गुना भोपाल 12198 का रुट परिवर्तन को लेकर गुना शहर के सभी सामाजिक संगठन रेल महाप्रबंधक महोदय के नाम जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को ज्ञापन सौप रहे इसी क्रम में आज गुना जिला मेडीकल एशोशियन ने ज्ञापन सौपा और कहां शिक्षा चिकित्सा व्यापार रोजगार के लिए चारो महानगर हब केंद्र बिंदु है उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन से उक्त क्षेत्र के ही नही अपितु कोटा भोपाल और ग्वालियर गुना इंदौर लाइन के सभी वर्ग का यात्री लाभांतित होगा। 

नगर संवाददाता अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं