सिंगर कंचन सोनी के एलबम सॉन्ग'थारो ही सहारो रे' के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मची धूम
सिंगर कंचन सोनी के एलबम सॉन्ग'थारो ही सहारो रे' के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मची धूम
इंदौर-श्याम जगत की सुप्रसिद्ध सिंगर कंचन सोनी का खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर श्याम आधारित एल्बम भजन 'थारो ही सहारो रे' हाल ही मैं लॉन्च हुआ है
कंचन सोनी की सुमधुर आवाज मैं तैयार हुए इस भजन के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है चंद घण्टों मैं इस भजन को हजारों लोग देख चुके हैं व बाबा को इस भजन के माध्यम से रिझा रहे हैं। गौरतलब है कि इंदौर की सुप्रसिद्ध सिंगर कंचन सोनी पहले भी अपने कई हिट भजनों से श्याम जगत मैं धूम मचा चुकी हैं|
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं