औचक निरीक्षण
जेड आर यू सी सी मेंबर ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
लुकवासा-कोलारस का और लुकवासा स्टेशन का भृमण कर रेल यात्रियो की परेशानियो को सुना और रेल सुविधा हेतू सुझाव यात्रियो से लिये लुकवासा स्टेशन पर रेल यात्रियो ने बताया कि स्टेशन पर न तो यात्रियो के लिए शौचालये है पानी की कोई व्यवस्था नही रात को लाइट न रहने पर यात्री भय के कारण सहमे रहते और न ही लुकवासा स्टेशन पर यात्रियो को धूप वर्षा से बचने के लिए न ही कोई टीन शेड है टिकिट खिडकी न होने से यात्री मजबूर है बिना टिकिट यात्रा करने के लिए क्यो टिकिट देने के लिए प्रोपर कोई जगह नही गर्मी वर्षा में खोले आसमान के नीचे बेठना पडती है प्रोपर टिकिट न विक्रय होने से रेल प्रशासन को रोज हजारो रुपये की हानि हो रही टिकिट वितरण कर्ता से जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने बात की तो बताया कि प्रत्येक दिन 100 टिकिट विक्रय किये जाते है रात को लाइट और स्टेशन पर टिकिट बिंडो न होने से टिकिट विक्रय का कलेक्शन ले जाने में भी बहुत परेशानी होती हमेशा असमाजिक तत्वो का डर लगा रहता है इस लिए लुकवासा स्टेशन पर रेल यात्रियो को रूकने के लिए प्रतीक्षालय टीन शेड टिकिट खिडकी होना अनुवार्य है क्यो कि लुकवासा कस्वे की संख्या 10 हजार से अधिक है और इस कस्बे के साथ दर्जनो गांव लग रहे है उन गांव के लोगो का भी आना जाना लुकवासा होता पढने बाले बच्चे उक्त कस्बे से लगे शहरो में पढने आते जाते है सही गाडिया और व्यवस्था न होने से मजबूर होकर यात्रियो को अधिक किराया लगाकर असुरिक्षत बसो से यात्रा करना पडती है अगर रेल प्रशासन लुकवासा स्टेशन पर रेल यात्रियो को अच्छी सुविधा मुहिया कराता है तो लोग बसो को छोडकर रेल से जुडेंगे जिससे रेलवे के राजस्व में बढोत्तरी होगी वही एक रेल यात्री ने कहां कि देश के यश्सवी प्रधान मंत्री देश के प्रत्येक गांव कस्वे के प्रत्येक आदमी को डिजीटल से जोडना चाहते है और वही रेल प्रशासन एसे विकास के मार्ग मे शील लगाकर टिकिट वितरण करवा रही है यात्रियो ने कहा आवादी अच्छी लोग भी अच्छे है बैंक है कस्वे में बाजार भी लगता है अच्छे स्कूल भी है परन्तु रेल सुविधाये गांव से भी बत्तर है आज सरकार गांव कस्बे के स्टेशनो अपडेट कर रही है जिससे यात्रियो को परेशानी न हो इस लिए सभी रेल यात्रियो ने रेल प्रशासन से निवेदन किया है कि लुकवासा स्टेशन पर स्टेशन भवन प्रतीक्षालय टीन शेड टिकिट खिडकी शौचालय लाइट पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द होना चाहिए जिससे यात्रियो को राहत मिले वही रेल यात्री और कस्वे के गणमान्य नागरिको ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को वह मार्ग दिखाया स्टेशन की दूसरी ओर जहां लगभग चौदह गांव के हजारो लोग निवास करते और स्कूल बाजार, चिकित्सा आदि कार्य के लिए उन्हे स्टेशन की ओर आना होती है परन्तु बीच में रेलवे के अनुसार वाटर वे है पानी निकलने का रास्ता रहवासियो ने बताया कि अगर रेलवे का यह पानी निकालने का रास्ता है तो इसी मार्ग पर थोडी दूर चल कर दोनो ओर से प्रधानमंत्री सडक क्यो डलवायी गयी लाखो रूपये खर्च रेल प्रशासन को इस पर विचार कर रेल यात्री हित में अंडरब्रिज बनाने की शीघ्र अनुमति देना चाहिये जिससे दर्जनो गांव के लोगो को राहत मिले जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि मे अगली सभा में इन सभी परेशानियो को रेल महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखूंगा और निवेदन करुंगा कि रेल यात्री हित में लुकवासा स्टेशन पर आने बाले समय में यात्रियो को सभी सुविधाये मिले जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य कोलारस स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होने शहर कस्वे के गणमान्य नागरिको व सांसद प्रतिनिधी जयपाल सिंह जाट अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद के सदस्य व व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विमल कुमार जैन व रेल यात्रियो के साथ स्टेशन का भृमण किया लोगो ने बताया आम यात्रियो के पुरूष महिला प्रसाधनो पर हमेशा ताला लगा रहता विकलांग शौचालयो पर ताला लगा रहता है और सफाई भी नही होती जब जैड आर यू सी मेम्बर सुनील आचार्य ने डियूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर से बात की तो उन्होने कहा कि एसा नही सब ठीक है सफाई भी होती है और शोचालय खुले रहते है महोदय की बात सुनकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने स्टेशन प्रबन्धक महोदय को निवेदन किया कि सभी शौचालयो के ताले खुलवाये प्रतीक्षालय का ताला खुलवाये ताले खोलने पर देखा शौचालयो में गंदगी जमी है वर्षो से टाइल्स टूटे दीबाले चटक रही है धूल चड रही जैसे वर्षो से शौचालयो को प्रयोग में नही लिया गया हो प्रतीक्षालय को देखा तो उसकी लेट बाथ भी गंदे पानी की व्यवस्था नही बैठने को कुर्सी नही और महोदय की मोटर साइकिल प्रतीक्षालय मै ताले के अंदर रखी है जहा यात्रियो के बैठने की जगह वहा स्टाफ की गाडियां रखी है एसा देख जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य स्टेशन मास्टर पर भडक गये और कहां कि प्रतीक्षालय आपकी गाडी रखने का स्थान है जहां यात्रीयो की सुविधाओ के लिए रेल प्रशासन ने प्रतीक्षालय बनाया है वहां आप गाडी रख रहे है और सामान्य रेल यात्रियो के शौचालयो पर ताला डालने का क्या आशय है रेल यात्री महिला पुरूष प्रसाधन के लिए परेशान होते रहते है और आप ताला डाल कर बैठे क्या उन्हें प्रसाधन के समय आपसे पूछ कर करना होगी जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने कहा शौचालयो मे ताला डालना बंद करे और सफाई की व्यवस्था रखे आगे एसा पाया गया तो आपकी शिकायत संबंधित आधिकारी को की जावेगी जिस पर स्टेशन मास्टर ने अपनी गलती को स्वीकारते हुये कहा आगे एसा नही होगा व्यापार महा संघ के अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद और सांसद प्रतिनिधि ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे कहां गया कि कोराना से पहले कोलारस स्टेशन पर 12198,12197 व अन्य सप्ताहिक गाडियां रूकती थी जिससे पढने बाले छात्र छात्राये ,व्यापार, कर्मचारी, रोजगार संबंधी चिकित्सा हेतू इंदौर भोपाल ग्वालियर जैसे शहरो में आना जाना करते थे और हमारे क्षेत्र के लिए यही हबसे महत्वपूर्ण महानगर है जहां पहुंचकर हम व्यापार शिक्षा चिकित्सा रोजगार जैसे कार्य संपंन कर घर वापिस आ जाते थे परन्तु कोराना के बाद सभी गाडियो का ठहराव खत्म करने सभी वर्ग का यात्री परेशान हो रहा है सांसद प्रतिनिधी ने कहा कि उक्त क्षेत्र के लोग आस्था का केन्द्र मथुरा जाने के लिए भी लाचार हो रहे है उन्हे मथुरा जाने के लिए शिवपुरी ग्वालियर जाना होती है घंटो का इंतजार करना पडती है जिससे धन और समय दोनो खर्च होते है इस लिए रेल प्रशासन से निवेदन है कि पूर्व की तरह कोलारस स्टेशन पर गाडियों का ठहराव हो अन्यथा हम शहर वासी लाइन पर बैठकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने कहा कि में इन सभी परेशानियो को रेल महाप्रबंधक महोदय से निवेदन करूंगा कि पूर्व की भांति कोलारस स्टेशन पर गाडियो का ठहराव किया जाये जिससे कोलारस यात्रियो को रेल सुविधाओ से लाभांवित हो सके।
नगर संवाददाता-अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं