Breaking News

श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन


मुंगावली-मुगांबली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बक्सनपुर मां बीजासन धाम में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कन्या भोज एवं बिशाल भंडारे के साथ बिश्राम हुआ। कथा ब्यास पं हेमंत कृष्ण जी महाराज ने श्रौताओ को सुदामा चरित्र की कथा श्रबण कराई। एंब महाराज ने सभी भक्तों संकल्प दिलाया कि बुरी आदतों का त्याग करें, सतमार्ग चले सभी भक्तों ने नम आंखों से महाराज जी को बिदाई दी। आयोजक  प्रतिपाल पंडा जी बताया यह सिद्धधाम है। भक्त मनोकामना लेकर आते और झोली भरकर जाते हैं। प्रेत बाधा से छुटकारा एवं संतान प्राप्ति माता जी की कृपा से सहज में ही हो जाती है।

नगर संवाददाता-अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं