जनता के जो जायज काम होंगे उसके बारे में मुझसे बोलोगे तो मैं आपके काम करूंगा
कई सालों से हारते हुए आ रही पिछोर विधानसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रभारी मंत्री बोले- मुझे ही मान लो विधायक
जनता के जो जायज काम होंगे उसके बारे में मुझसे बोलोगे तो मैं आपके काम करूंगा
भाजपा कार्यकर्ताओं से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बोले
शिवपुरी-मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि जनता से जुड़े जो काम है उनके सामने लाएंगे तो वह उस काम को करेंगे। मंत्री के नाते वह यह सब काम करेंगे। पिछोर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक नहीं है तो क्या हुआ
मैं मंत्री हूं प्रभारी मंत्री हूं मैं जनता से जुड़े काम करूंगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पिछोर विधानसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर महेंद्र सिसोदिया पिछोर व खनियांधाना के दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई कि पिछले 6 बार से पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा हारती हुई आ रही है। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई अधिकारी करते नहीं है जबकि पिछोर से कांग्रेस के विधायक केपी सिंह है उनकी ज्यादा सुनवाई होती है।भाजपा कार्यकर्ताओं की इस तरह की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं की सब बात सुनेंगे। जनता से जुड़े जो काम होंगे उन्हें वह करेंगे। मैं मंत्री के नाते क्षेत्र में आया हूँ और यहां से भाजपा का विधायक नहीं है तो क्या हुआ मुझे ही आप अपना विधायक मान लो।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट उन विधानसभा क्षेत्रों में से आती है यहां पर भाजपा पिछले 30 साल से नहीं जीती है। यहां पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री केपी सिंह पिछले 6 बार से यहां से निर्वाचित होते हुए आ रहे हैं।
नगर संवाददाता - अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं