Breaking News

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जेड आर यू सी सी मेंबर को रेल महाप्रबंधक के नाम का सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जेड आर यू सी सी मेंबर को रेल महाप्रबंधक के नाम का सौंपा ज्ञापन


गुना-जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरिशंकर विजयवर्गी जी ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सोपा विजयवर्गी जी ने रेल महाप्रबंधक महोदय से निवेदन किया ज्ञापन द्बारा कि पिछले कई वर्षो से गुना और गुना के आस पास के गांव कस्वो के विभिन्न वर्ग के यात्रियो की मांग है जिससे जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य उठाते आ रहे है लोगो की मांग पर जो मांग यात्रियो के हित में है में उक्त मांग की अनुशंसा करते है निवेदन करता हूँ कि कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 गाडी को प्रत्येकदिन कोटा से सुबह 5 बजे गुना की से भोपाल की ओर रवाना करना चाहिये और ग्वालियर वाया गुना भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे शिवपुरी गुना होते हुये इंदौर के लिए रवाना करना चाहिये उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से चार महानगरो का जुडाव होगा चारो महानगर चिकित्सा शिक्षा रोजगार व्यापार के केंद्र बिंदु है जहां हर दिन सैकडो की संख्या में लोगो का आना जाना होता इस लिए महोदय से निवेदन है कि उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करने से गुना ही नही इस लाइन पर आने बाले गांव कस्वे जिले के लाखो लोग लाभांतित होंगे और रेल प्रशासन के राजस्व में बढोत्तरी होगी।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं