Breaking News

विद्यालय में किया गया बाल दिवस का आयोजन

विद्यालय में किया गया बाल दिवस का आयोजन


अशोकनगर-वंदना पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल , अशोकनगर में " बाल दिवस -2022 " का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करीब 17 प्रकार के खाने की स्टॉल लगाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अशोकनगर नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्रीमति  रीनामनोज शर्मा जी रही तथा उन्होंने फ़ीता काट कर कार्यक्रम को शुरू कराया एवं विद्याथियों द्वारा लगाई कुछ स्टॉल के व्यंजनों का भी लुप्त उठाया  इस दौरान उनके साथ स्कूल की संचालक महोदय श्रीमति मधु शर्मा जी , स्कूल समिति के अध्यक्ष श्रीमान राजनारायण चौधरी जी , स्कूल प्राचार्य सूचना:- कल दिनांक 14 नवम्बर को वंदना पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल , अशोकनगर में " बाल दिवस -2022 " का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करीब 17 प्रकार के खाने की स्टॉल लगाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अशोकनगर नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्रीमति  रीनामनोज शर्मा जी रही तथा उन्होंने फ़ीता काट कर कार्यक्रम को शुरू कराया एवं विद्याथियों द्वारा लगाई कुछ स्टॉल के व्यंजनों का भी लुप्त उठाया  इस दौरान उनके साथ स्कूल की संचालक महोदय श्रीमति मधु शर्मा जी , स्कूल प्राचार्य श्रीमान अजय विश्वे जी , प्राधानाध्यपक सुश्री  अर्जदीप कौर सिंधु जी एवं अन्य शिक्षक - शिक्षका मौजूद रहे  और अंत मे उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया फिर स्कूल प्राचार्य श्रीमान अजय विश्वे जी ने विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

नगर संवाददाता-अभिनय मोरे


कोई टिप्पणी नहीं