Breaking News

दहेज की मांग पूरी न होने से बिना दूल्हन के वापस लौटी बारात

दहेज की मांग पूरी न होने से बिना दूल्हन के वापस लौटी बारात 


गुना - दहेज देना और लेना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं ऐसा ही एक मामला विगत दिनों आया जहां दूल्हा पक्ष के लोगों ने एन मौके पर लड़की वालों से 50 हजार रुपए की मांग की ओर साथ ही बुलेट गाड़ी मांगी गई जो कि एन वक्त पर संभव नहीं था। वाद विवाद होने पर दूल्हे पक्ष ने हमला बोल दिया जिसकी इतला पुलिस को दी गई परन्तु इसके पहले दूल्हा पक्ष वहां भाग निकला।

क्या है पूरा मामला 

नूर जहां (22) निवासी राघौगढ़ की शादी फरहान (24) पुत्र उमर राईन निवासी कर्नलगंज से तय हुई थी 3 महीने पहले सगाई हुई, गुरुवार को बारात आई कार्यक्रम श्रीराम गार्डन में शादी होना थी गुरुवार को बारात आई और निकाह भी पढ़वा लिया इसके बाद दूल्हा पक्ष ने दहेज की मांग की साथ शादी की सारी व्यवस्थाओं में खामियां निकाली ।

लड़की के पिता मजदूरी करते हैं घर की माली हालत भी सही नहीं है । बमुश्किल घर का गुजारा चलता ऐसे में एन वक्त पर दहेज की मांग, दुल्हा पक्ष ने कहा या तो मांग पूरी करो अन्यथा हम विदाई नहीं करायेगें।

बहस बढ़ने पर पुलिस को इत्तिला की गई, इसके पूर्व दूल्हा पक्ष भाग चुका था।

कोई टिप्पणी नहीं