आशीर्वाद ही दिलाता सफलता
आशीर्वाद ही दिलाता सफलता
मां का सपना पूरा किया बनी पुलिस कॉन्स्टेबल शाहीन
गुना- सफलता के लिए मेहनत ही काफी नहीं होती बल्कि घर के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद भी आवश्यक होता है। अपनी मेहनत और मां के आशीर्वाद से परवीन बानो के सपने को 25 वर्षीय शाहीन ने सच कर दिखाया, गरीबी में पली बढ़ी शाहीन अपने पिता को खो चुकी हैं, भाई ट्रक मिस्त्री है घर कच्चा है मगर देश के लिए कुछ कर गुजरने की सोच पक्की थी इसी जज्बे को लिऐ मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में 76 नंबर लाकर मेडिकल, फिटनेस में शाहीन अपनी जगह बनाने में सफल रही ।
बूढ़े बालाजी हरिपुर रोड़ अबु बक्र कॉलोनी में इस बात का पता चला तो कॉलेनी बालों ने शाहीन को घर जाकर बंधाई दी।
मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष कदीर खांन भी शाहीन बानो का सम्मान करने अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे। सभी ने फूल माला से स्वागत कर मिठाई खिलाई इस सम्मान में मुस्लिम समाज अध्यक्ष अब्दुल कदीर भाई, ताजिया कमेटी अध्यक्ष युशुफ भाई, शेरों का लश्कर संचालक समाजसेवी आबिद भाई, मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष नाईम भाई, प्रदेश उपाध्यक्ष मोईन पठान, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राहीश भाई, चांद शहवाली अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ भाई हाफ़िज़ जमील साहब आदि सदस्य मौजूद थे ।




कोई टिप्पणी नहीं