राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद ने गौ माता का पूजन व हरा घास खिला कर मनाई गोपाष्टमी
राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद ने गौ माता का पूजन व हरा घास खिला कर मनाई गोपाष्टमी
अशोकनगर -राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद द्वारा द्वारा गोपाष्टमी के दिन नया बस स्टैंड पर गौ माता का पूजन ओर आरती की गई और गायो को हरा घास खिलाया गया अभिषेक मोहरी द्वारा बताया गया कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ-चारण लीला आरंभ की थी। आज के दिन ही हमारी गौमाता की पूजा की जाती है । लेकिन इस समय हमारी गौ माता की स्थिति बहुत खराब है रोडो मर भूखी प्यासी मर रही है गौशालाओ पर नेता लोग कब्जा करे बैठे है । टीम के सदस्य रहे हरिभजन प्रजापति, रवि वंशकार, सुमित ओझा, दीपक चंदोरिया ,गौरव धतुरिया , हेमन्त बेलकर ,कान्हा रघुवंशी, अर्जुन रजक, छोटू बाल्मीकि, अनिल सेन आदि ।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं