Breaking News

अखिल समाज सेवा दल के द्वारा बाल दिवस मनाया गया

अखिल समाज सेवा दल के द्वारा बाल दिवस मनाया गया


जयपुर- 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ मैं अखिल समाज सेवा दल के सदस्य द्वारा मनाया गया संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जी नायक के आदेशानुसार बाल दिवस के शुभ अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा पर पुष्प फूल माला एवं चंदन लगाकर नमन करते हुए उन्हे याद किया गया, विद्यार्थियों द्वारा फूलों और पत्तियों की विभिन्न प्रकार से रंगोली की प्रदर्शन किया गया, कविता पाठ गीत , संगीत एवं हमारे पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत से  परिचित कराया , हमारे दिव्यांग बच्चों ने भी इन विभिन्न स्कूल के बच्चों से कोई कम नहीं जो इस भारतीय संस्कृति लोक गीत से सभी के मन को प्रभावित कर दिए 


अखिल समाज सेवा दल छत्तीसगढ़ के सदस्य भुवनेश्वर पटेल जी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूल के बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मिलकर चाचा नेहरू जी जन्म दिवस को एक विशेष रूप से मनाए शासकीय प्राथमिक विद्यालय मौहापाली के शिक्षक राजेश निषाद , सुदर्शन सिदार, व समस्त छात्र छात्राओं, शासकीय हाई स्कूल कालाखूंटा प्राचार्य कैलाशपति नायक रामप्यारे पटेल ,   नील कुसुम अंजना बेक बर्मन ,  कविता पटेल ,  गुलशन जोशीला, सावित्री चौहान , ललित कुमार साहू , रामविलास पटेल, संजय सिदार , कुमारी सोनिया चौहान एवं सभी रसोईया और स्वीपर की उपस्थिति रही


 

उम्मीद विशेष विद्यालय के अनिता दास ( विशेस शिक्षिका मानसिक मंद ) टुम्मन साहू,  अशोक चौहान, श्रावणी चौहान, सुमित्रा सिदार, व सम्स्त स्टाफ के साथ बाल दिवस के रूप में मनाए 


बाल दिवस में दिव्यांग बच्चों व विभिन्न स्कूल के बच्चों के साथ अखिल समाज सेवा दल के सदस्य भुवनेश्वर पटेल बाल दिवस में पेन, पेंसिल , कॉपी , चॉकलेट देकर बच्चों को आज आने वाले भविष्य के नीव हैं बोल कर उनके उत्साह वर्धन किए ,,शास, पार्थ, शाला मोहापाली,भाई, स्कूल कालाखुंटा, उम्मीद विशेष विद्यालय के बच्चों के साथ बाल दिवस समारोह मनाए

कोई टिप्पणी नहीं