शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायन क्षेत्र में राधेलाल खरे का नाम विश्वविख्यात होता हुआ
शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायन क्षेत्र में राधेलाल खरे का नाम विश्वविख्यात होता हुआ
भोपाल -अपनी कला और जज्बे से राधेलाल खरे ने देश और विदेश में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायन से लोगों का दिल जीता है। अपनी मधुर आवाज और नए-नए प्रयासों से गायन क्षेत्र में एक नाम स्थापित किया हे। सामाजिक क्षेत्रों में भी राधेलाल खरे ने अपना नाम आगे बढ़ाया है। कई मंचों से राधेलाल खरे का सम्मान भी किया गया कई सामाजिक पुरुष पुरुषों ने सरकार के मंत्री गणों ने विधायकों ने और आज भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने भी राधेलाल खरे को सम्मानित किया। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर संवाददाता अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं