Breaking News

गोकुल समाज गौशाला पर मनाई गोपाष्टमी

गोकुल समाज गौशाला पर मनाई गोपाष्टमी


अशोकनगर -दिनांक 1नवम्बर 2022 को गोपाष्टमी का पर्व गोकुल समाज सेवा संस्थान गौशाला बड़ागांव( अशोकनगर ) पर बड़ी धूमधाम से विधिवत गौमाता की पूजन - अर्चन कर गौमाताओं को गौ ग्रास व औषधि युक्त लड्डू खिला कर मनाई गई, ततपश्चात अन्नकूट का वितरण किया गया जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति जो गौशाला में गौ सेवा करते हैं उपस्थित हुए।

गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मनाये जाने में श्री हरिओम शर्मा अध्यक्ष, श्री अशोक शर्मा सचिव, श्री करण शर्मा कोषाध्यक्ष, श्री राहुल शर्मा संस्थापक, श्री सुमत राय, श्री विनोद शर्मा, श्री हरिबाबू राय, श्रीमती साधना शर्मा, श्री डॉ दीपक शर्मा जिला उपाध्यक्ष गौ सम्वर्धन बोर्ड, सोनू जैन, डॉ, पवन सिंघल उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा, डॉ आर के तौमर, डॉ सगर आदि का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में तन- मन- धन से सहयोग करने वाले सभी  दानदाताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं