Breaking News

नगरपालिका अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

नगरपालिका अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन 


गुना - रेल महाप्रबंधक के नाम गुना नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद सविता गुप्ता ने जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि मेरा गुना क्षेत्र चार महानगरो ग्वालियर, भोपाल, कोटा, इंदौर के मध्य में स्थित है चारो महानगरो की दूरी लगभग मेरे क्षेत्र गुना से बराबर है परन्तु इन चारो महानगरो में रेल सुविधाए रेल यात्री अनुसार न होने से मेरे क्षेत्र के रेल यात्री बहुत परेशान होते है क्यो कि चारो महानगर चिकित्सा शिक्षा रोजगार व्यापार के हव केन्द्र बिन्दु है जहा  प्रत्येक दिन हर वर्ग के सैकडो लोगो का आना जाना होता है इस लिए में रेल प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि कोटा वाया रूठियाई इन्दौर 22983 को कोटा से सुबह 5 बजे गुना होते हुये भोपाल के लिए रवाना करना चाहिए और ग्वालियर वाया गुना भोपाल इंटरसिटी 12198 को ग्वालियर से साप्ताहिक न चलाकर रोज सुबह 5 बजे शिवपुरी गुना होते इंदौर के लिए रवाना करना चाहिए एसा करने से मेरे क्षेत्र के लोग ही नही अपितु शिवपुरी, बदरवास कोलारस गुना अशोकनगर मुंगावली बीना गंजबासोदा विदिशा रूठियाई बीनागंज राधोगढ चाचोडा व्यावरा शाजापुर सारंगपुर मक्सी बारां छबडा अटरू और इन शहरो से लगे सैकडो गांव कस्वो के लोग भी लाभांतित होगे और रेल प्रशासन के हर माह लाखो रूपये की बचत होगी अंत अरविंद सविता गुप्ता ने कहा कि इस 

संदर्भ में, में श्रीमंत महाराज साहब से भी बात करूगी कि वह उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन करवा कर क्षेत्र के रेल यात्रियो को रेल सुविधाओ से लाभांतित करे। गुना -

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं