Breaking News

सभी संस्थान का एक ही मिशन भारत को साफ स्वच्छ रखना

सभी संस्थान का एक ही मिशन भारत को साफ स्वच्छ रखना


गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य से बात की जहां आचार्य ने बताया कि मुझे आज नजूल कालोनी के रहवासियो ने बुलाया और बताया कि रेल की खाली पडी जगह में वर्षो से एक गड्डे में बहुत पानी भरा हुआ जो सड रहा  बदबू आ रही और सडे हुये पिनी के कारण विभिन्न तरह की बीमारी फैलने का भय बना रहता है रहवासियो ने बताया नगरपालिका से भी बात की परन्तु आज तक कोई हल नही निकला क्यो कि रेल प्रशासन की जमीन पर वह कार्र सफाई नही कर सकता नजूल कालोनी के दर्जनो रहवासियो ने और बार्ड मेम्बर श्री धाकड जी के साथ एडीएन महोदय गुना के नाम ज्ञापन दिया जिस पर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रहवासियो को बताया कि में संबधित अधिकारी से मिलकर इस बारे में निवेदन करुंगा जो भी संभव होगा उस कार्य को आप सभी को बताऊंगा सारे देश के सभी संस्थान का एक ही मिशन भारत को साफ स्वच्छ रखना है तो रेल प्रशासन भी सफाई चाहेगी  ,साफ सफाई की बातकको रखते हुये वहां के रहवासियो ने व वार्ड मेम्बर श्रीधाकड जी ने कहां कि सभी के सहयोग से रेल प्रशासन अनुमति देता है तो हम सब मिलकर नजूल कालोनी से लगी रेल लाइन की सफाई करने के लिए भी मुहीम चला सकती है जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने आभार जताते हुये कहा कि रेल के संबधित अधिकारियो से बात करके इस मुहीम को भी चलायेंगे साफ स्वच्छ अभियान को हमारा गुना साफ स्वच्छ और हरा भरा 

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं