मध्यप्रदेश स्टेट रैंकिंग स्क्वाश टूर्नामेंट 6 से 8 नवंबर तक
मध्यप्रदेश स्टेट रैंकिंग स्क्वाश टूर्नामेंट 6 से 8 नवंबर तक
भोपाल -MPSRA (मध्य प्रदेश स्क्वाश रैकिट एसोसिएशन ) एवं BDSRA (भोपाल डिस्ट्रिक्ट स्क्वाश रैकिट एसोसिएशन) मिलकर मध्यप्रदेश स्टेट रैंकिंग स्क्वाश टूर्नामेंट 6 से 8 नवंबर तक बिल्ला बोंग इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में आयोजित कर रहे है। यह प्रतियोगिता SRFI (स्क्वाश रैकिट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में बॉयज एंड गर्ल्स अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 एंड ओपन केटेगरी आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 115 प्रतियोगी भाग ले रहे है।
स्क्वाश आज पूरी दुनिया में तेजी से उभरता हुआ स्पोर्ट है, पूरे विश्व में लगभग 100 देशो में खेला जाता है एवं यंग जनरेशन में काफी लोकप्रिय है आज यह खेल एशियन गेम्स, कॉमन वेल्थ गेम नेशनल गेम, स्कूल गेम, यूनिवर्सिटी गेम में शामिल है। भारत के तमिलनाडु, कर्णाटक, आँध्रप्रदेश, बंगाल, आसाम , दिल्ली, यूपी, राजस्थान, म. प्र., बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, सर्विसेस आदि में खेला जाता है।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं