समस्या केवल इनकी नहीं, हम सबकी है
गुना- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नं 7 में जाकर वहां रह रहे वार्डवासियों की जनसमस्यों को जाना, जब महिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. सीमा यादव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपूर्व भार्गव, पंकज सिंह कनेरिया, विकास गोस्वामी, अनुज रघुवंशी व मीडिया कर्मी सहित जब हम गुना नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 7 में गए तो पता वहां जाकर वहां की स्थिति को देखकर पता चला कि गुना जिले में बहुत सी ऐसी कॉलोनीया, कॉलोनाइजरों द्वारा काटी गई है जिनमें न लाइट है, न बिजली है और न ही सड़के हैं और न पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था कॉलोनी में जगह जगह पानी का जमाव है जिससे उन वार्डवासियों को वर्षा के समय निकलने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है एवं वहां के लोग आए दिन मच्छरों से परेशान होकर बीमारी का शिकार हो रहे हैं, क्यों इन सब व्यवस्थाओं पर नगर पालिका और प्रशासन का ध्यान नहीं है, क्यों ऐसे कोलोनाइजारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वार्ड में निवास कर रहे लोगों का प्रशासन से नगर पालिका से विन्रम निवेदन है कि इन सब व्यवस्थाओं पर समस्यों पर ध्यान दें और जनता के लिए हर संभव प्रयास करें। और यदि नगर पालिका प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो कांग्रेस पार्टी आम नागरिकों के साथ मिलकर लोगों कि समस्याओं को देखते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं