Breaking News

सदस्‍य मध्‍यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग श्री ब्रजेश चौहान का गुना जिले में दौरा

सदस्‍य मध्‍यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग श्री ब्रजेश चौहान का गुना जिले में दौरा

शांति पब्लिक, वंदना कॉन्‍वेंट, एमएलबी स्‍कूल, संप्रेक्षण गृह सहित ग्राम बरसाती का किया दौरा


गुना -आज गुना जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सदस्‍य मध्‍यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग भोपाल श्री ब्रजेश चौहान गुना प्रवास पर आये। उन्‍होंने विभिन्‍न अशासकीय एवं शासकीय स्‍कूलों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने गुना जिले के शांति पब्लिक स्‍कूल, वंदना कॉन्‍वेंट स्‍कूल, महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल, बाल संप्रेक्षण गृह के साथ ग्राम बरसाती (चक कांसल) का भी दौरा किया।

भ्रमण के दौरान उन्‍होंने शांति पब्लिक स्‍कूल एवं वंदना कॉन्‍वेंट स्‍कूल छात्र-छात्राओं से चर्चा की। उन्‍होंने स्‍कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्‍चों के बस्‍तों का बोझ कम करने की दिशा में कार्यवाही करें। छोटे बच्‍चों के लिए विद्यालय में पुस्‍तकें रखने हेतु रैंक इत्‍यादि की व्‍यवस्‍था कराएं ताकि स्‍कूली समय में बच्‍चे अपनी किताबों का अध्‍ययन विद्यालयीन समय में करेंगे। इससे बच्‍चों का बस्‍तों का बोझ कम होगा। साथ ही बच्‍चों का 1098 चाइल्‍ड हेप्‍ल लाईन के बारे में जानकारी दी। 


महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या हायर सेकण्‍डरी विद्यालय में स्‍टाफ की बैठक लेते हुए पाक्‍सो एक्‍ट के बारे में जानकारी ली। छात्राओं हेतु व्‍यवस्‍थाओं में सुधार लाएं। बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हुए बच्‍चों को समझाइश दी कि आप भविष्‍य में अब अपराध न करें। उन्‍होंने वन स्‍टाप सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां की व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट नजर आए। बमोरी क्षेत्र के ग्राम बरसाती के बंजारा समुदाय के लोगों से चर्चा करते हुए उन्‍होंने समझाइश दी कि जिन बच्‍चों ने स्‍कूल छोड दिया है उन्‍हें पुन: स्‍कूल भेजें। किसी प्रकार का नशा न करें। उन्‍होंने निर्देशित करते हुए समझाइश दी कि बच्‍चों के अभिभावक नशे की चीजे मंगाते हैं तो उसके दुष्‍प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्‍हें इसे छोडने की समझाइश दें। नशा हानिकारक होता है। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बाल विवाह नही किया जाना चाहिये, यह एक अभिशाप है। भ्रमण में साथ रहे उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा रोकने की सतत कार्यवाही की जावे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ड्राप आउट बच्‍चों को पुन: स्‍कूल भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 

भ्रमण के दौरान जिला सत्र न्‍यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसौदिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आरबी गोयल, तहसीलदार बमोरी, पिछडा वर्ग विमुक्‍त विभाग से श्री पवन भार्गव भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं