Breaking News

महाराजा सूरजमल जी की स्मृति में आयोजित (अंतर-स्कूल)क्रिकेट टूर्नामेंट

महाराजा सूरजमल जी की स्मृति में आयोजित (अंतर-स्कूल)क्रिकेट टूर्नामेंट 



गुना-जाट सोशल ग्रुप & अखिल भारतीय जाट महासभा गुना के द्वारा धर्म रक्षक अजय योद्धा महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक अंतर विद्यालयीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 27 दिसम्बर से  30 दिसंबर बीएसएनल ग्राउंड  में किया गया  ,

प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जय सिंह जाट अध्यक्ष जाट समाज गुना, विशेष अतिथि श्री यतेंद्र सिंह चौधरी (अजमेर),श्रीमती सावित्री चौधरी (भरतपुर)उपस्थित रही !

बीएसएनएल ग्राउंड पर आयोजित अंतर-स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट 'द एकेडमिक एलायंस' के खिताबी मुकाबले में साईं कंप्यूटर्स ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फाइनल मैच में राज पाठक की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत साईं कंप्यूटर्स ने माँ बाल कॉन्वेंट स्कूल को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

मैच का रोमांच: राज पाठक की फिफ्टी रही आकर्षण का केंद्र,फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए माँ बाल कॉन्वेंट स्कूल ने 10 ओवरों में 73 रन बनाए। 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं कंप्यूटर्स की शुरुआत बेहद दमदार रही। टीम के स्टार खिलाड़ी राज पाठक ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से साईं कंप्यूटर्स ने केवल 6.4 ओवरों में 76 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

साईं कंप्यूटर्स ने लक्ष्य को 3.2 ओवर शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। राज पाठक को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए सर्वसम्मति से 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्रीराम पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र सिंह सोलंकी और श्रीमती सावित्री चौधरी जी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

श्री जयसिंह जाट (अध्यक्ष) ने राज पाठक की पारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी ही आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। 

श्री यतेंद्र  सिंह चौधरी (अजमेर)ने संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है और उसी को मनोरंजन का साधन मानकर मैदानौ पर खेलना छोड़ रहे हैं यह हमारे देश के भविष्य के लिए सही नहीं है हमें बच्चों को मैदानौ पर खेल कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करना चाहिए यही बच्चे युवा हो कर देश की जिम्मेदारियां को संभालेंगे इसलिए इनको मैदान पर पसीना बहाकर अपने आपको मजबूत रखना जरूरी है

प्रिंसिपल श्रीमती अनीता सोलंकी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली चारों टीमों—श्रीराम पब्लिक हाई स्कूल, प्रयास रैंकर्स, माँ बाल कॉन्वेंट और साईं कंप्यूटर्स—के अनुशासन और खेल भावना की प्रशंसा की।ओर प्रशांत राठोर,मयंक रघुवंशी, शुभम कुशवाहा, सक्षम सिंह जिन की वजह से यह टूर्नामेंट सफल हो सका समिति उनका धन्यवाद ज्ञापित करती है

इस अवसर उपस्थित रहे अरविंद जाट चुराई देवेंद्र सिंह (विलाबाडी) मनोज जाट देवेंद्र सिंह राणा ,साहब सिंह जाट ,नितिन जाट ,लोकेश जाट , सौरव अहिरवार  महेंद्र जाटव, गगन भदैरिया ,शुभम कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं