Breaking News

आरोन में जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

आरोन में जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 

(आरोन से विशेष संवाददाता रुस्तम खान की रिपोर्ट)


आरोन- स्थानीय ठाकुर बलभद्र सिंह स्टेडियम मेंजिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट अमर शहीद हुए पुलिसकर्मियों स्वर्गीय नीरज भार्गव, स्वर्गीय संत राम मीणा, स्वर्गीय राजकुमार सिंह जाटव की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में गुना अशोकनगर जिले की अनेक क्रिकेट टीम मैच खेलेंगे जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नपा विधायक प्रतिनिधि मिंटूलाल जैन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट और पार्षद बृजमोहन यादव राजाराम सिंह जाखोदा की विशेष मौजूदगी में रात्रि कॉलिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया एवं अमर शहीद पुलिस कर्मियों की चित्रपर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तद उपरांत चयनित क्रिकेट टीमों का टॉस कर क्रिकेट मैच शुरूकराया गया नपा विधायक प्रतिनिधि मिंटूलाल जैन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी आयोजन समिति के मुखिया नितेश पटवा, अतुल रघुवंशी खजूरी ने क्रिकेट प्रेमियों से टूर्नामेंट को सफल बनाने का आग्रह किया एवं जिलेभर से सभी क्रिकेट टीमों को आमंत्रित भी किया गया जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट मैं देर रात तक रोमांटिक क्रिकेट मैच चलातरहा और क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। 

इस अवसर पर डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. सुनील रघुवंशी, प्रवेश रघुवंशी,उमा पटवा, मोहर सिंह ठेकेदार, राम सिंह ठेकेदार, मनोज ओझा, घनश्याम शर्मा, नीलू जैन नेता, समाजसेवी पत्रकार सोनू जैन,पत्रकार अंसार खान सैकड़ो  क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहै क्रिकेट टूर्नामेंट की कमेंट्री व मेंच संचालन राजीव रघुवंशी बारोद द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं