Breaking News

देशी अंग्रेजों के खिलाफ अब सड़क पर उतरेगी गुना की जनता” – आर्यन सेन्डो

कलेक्टर से आर-पार, प्रशासन पर तानाशाही के आरोप

“देशी अंग्रेजों के खिलाफ अब सड़क पर उतरेगी गुना की जनता” – आर्यन सेन्डो


गुना। तहसील बचाओ जन संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी आर्यन सेन्डो ने गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल से दो टूक सवाल पूछते हुए जिला प्रशासन पर जनविरोधी, तानाशाही और निरंकुश रवैया अपनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील और एसडीएम कार्यालय से जुड़े जनहित के मुद्दों पर प्रशासन जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है और जनता को अंधेरे में रखकर फैसले थोपे जा रहे हैं।


आर्यन सेन्डो ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा तहसील एवं एसडीएम कार्यालय को रोके जाने के संबंध में जांच के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस आवेदन को आज तक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बिना जांच पूरी किए कलेक्टर द्वारा लिया गया एकपक्षीय निर्णय न केवल गैर-पारदर्शी है, बल्कि यह जनता के अधिकारों का सीधा उल्लंघन भी है।

उन्होंने कहा कि तहसील बचाओ जन संघर्ष समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना आंदोलन किया, तख्ती आंदोलन के माध्यम से प्रशासन को चेताया और महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, लेकिन जिला प्रशासन ने इन सभी लोकतांत्रिक प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया। यह रवैया यह साबित करता है कि प्रशासन जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं है।

आर्यन सेन्डो ने तीखे शब्दों में कहा कि गुना का जिला प्रशासन जनता के दर्द को समझने में पूरी तरह विफल रहा है और यह व्यवहार औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “आज़ादी की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई थी, लेकिन आज गुना की जनता को देशी अंग्रेजों से लड़ना पड़ रहा है। यह संघर्ष अब रुकेगा नहीं।”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही जनहित में फैसला नहीं लिया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं