Breaking News

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा टीबी रोगियों को किया गया फूड बास्केट वितरण

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा टीबी रोगियों को किया गया फूड बास्केट वितरण



 गुना -जिला कलेक्टर के निर्देशन एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास सतत रूप से जारी है इसी क्रम में आज  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्वयं को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करवाकर 7 टीबी मरीजो को गोद लेकर 6 माह तक पोषण युक्त फूड बास्केट उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया  यह बास्केट प्रोटीन युक्त आहार की होती है जो मरीज की टीबी रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह रंधावा (एवरेस्ट स्कूल) द्वारा एसोसियन के समस्त सदस्यो से इस सामाजिक सहभगिता में सहयोगी बनने की अपील करते हुए अधिक से अधिक मरीजो  को फ़ूड बास्केट उपलब्ध करवाने का बतलाया गया एसोसियन के संरक्षक श्री  जोय वर्गिस (अल्फा स्कूल) श्री पंकज श्रीवास्तव (ब्लॉक अध्यक्ष) उन्नति स्कूल एवं श्री राकेश पाल (राजगुरु पब्लिक स्कूल) श्री अशोक कुशवाहा (डीएमएस स्कूल)  श्री रवि सोनी (ऐम नालंदा स्कूल) श्री आदित्य श्रीवास्तव( स्मृति पब्लिक स्कूल) द्वारा मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं