Breaking News

जिला जेल में बंदियों द्वारा नवरात्रि महोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है

जिला जेल में बंदियों द्वारा नवरात्रि महोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है

नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति करने से आत्म शक्ति जागृत होती है -कैलाश मंथन

अपराध रहित जीवन जीने से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है -कैलाश मंथन

महा अष्टमी पर हुआ जेल में भव्य कार्यक्रम

 विराट हिंदु उत्सव समिति एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जेल परिसर में किया गया भव्य कार्यक्रम


गुना ।जिला जेल में नवरात्रि पर्व भव्यता से मनाया जा रहा है। जेल प्रशासन की पहल पर पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद मध्य प्रदेश, विराट हिंदू उत्सव समिति चिंतन मंच एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  के तहत अष्टमी तिथि पर सैकड़ो बंदियों द्वारा माता महाकाली,दुर्गा एवं भारत माता की आराधना की गई इस अवसर पर हुई महाआरती में परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं जिला संयोजक कैलाश मंथन, ब्रह्माकुमारी रेशम दीदी एवं उनके सहयोगियों ने हिस्सेदारी की। नवरात्रि के अवसर पर कैदियों द्वारा संगीत मय प्रस्तुति दी गई। चिंतन मंच के प्रमुख कैलाश मंथन ने नवरात्रि पर श्रेष्ठ कार्यक्रम के लिए जेल प्रशासन को 'जय मां अंबे सम्मान पत्र' देकर सम्मानित किया। वही ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बंदियों के लिए हलवा प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैलाश मंथन ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध बोध के बाद जीवन में परिवर्तन आना जरूरी है ।जेल का बन्दी जीवन, जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आता है एवं हमें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ता है। सजा पूरी होने के बाद प्रण लेना चाहिए कि शेष जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाए । नवरात्रि में मां की भक्ति हमें आत्म बल एवं शक्ति प्रदान करती है ,जीवन जीने का हौसला प्रदान करती है ।अपराध रहित जीवन जीने से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।सभी लोग राष्ट्र के उत्थान के लिए काम करें ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी रेशम दीदी ने कहा नारी शक्ति ममता मयी माता होती है। मां को अपने बालकों की चिंता होती है।अपराध करके जेल में बंद होकर अपनी जननी को कितना दुख पहुंचाते हैं इस बात की कल्पना करके हमें अपने अपराधों का प्रायश्चित करके देश एवं परिवार को मजबूत बनाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आज की नारी इतनी सशक्त है कि वह जेल में आकर भी  आपके जीवन को अपराध बोध से निकाल कर नया जीवन देना  चाहती है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा महाकाली, मां दुर्गा एवं भारत माता का स्वरूप धारण कर जेल में झांकी लगाई गई ।सभी बंदियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ माताओं के दर्शन किये। मां दुर्गा महाकाली एवं भारत माता के रूप में बी के राजकुमारी,कुमारी रेखा,कुमारी संध्या के साथ समाजसेवी विवेक किशोर गर्ग,बीके किरण भाई,बीके रानी बहन की उपस्थिति विशेष रही । इस अवसर पर जेल  के शिक्षक मुकेश रावत का सम्मान विराट हिंदू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन एवं रेशम बहन जी ने किया।हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत सम्मान पत्र एवं जय माता दी की पट्टिकायें  देकर किया। जेल परिसर में गीता जयंती से लेकर अब तक प्रत्येक त्यौहार बहुत उत्साह से मनाया गया। समाजसेवी कैलाश मंथन के विशेष प्रयासों से जेल के बंदियों में बहुत सकारात्मक प्रभाव देखा गया है।  जेल अधीक्षक अतुल सिंहा एवं जेलर जसवंत सिंह बाथम के निर्देशन में बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समाजसेवी कैलाश मंथन का गीता जयंती से अब तक जेल परिसर में यह आठवां आयोजन था सभी कैदियों को जय माता दी की पट्टिकायें भेंट की गई । ध्यान रहे समाजसेवी कैलाश मंथन यह विशेष प्रयास से जेल परिसर में सभी त्योहारों के अवसर पर श्रीमद् भागवत गीता, रामायण, सुंदरकांड हनुमान, चालीसा, राम नाम जप लेखन पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जेल की बैरकों  आध्यात्मिक जीवन कैदियों में शांति प्रदान कर रहा है।कार्यक्रम के अंत में आभार जेल शिक्षक मुकेश रावत ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं