भगवान श्री गणपति जी की विराजित है आकर्षित झांकी, सभी के लिए बनी हुई है आकर्षण का केंद्र बिंदु
भगवान श्री गणपति जी की विराजित है आकर्षित झांकी, सभी के लिए बनी हुई है आकर्षण का केंद्र बिंदु
गुना, मध्य प्रदेश। (अभिनय मोरे)-श्री सिद्धिविनायक झांकी समिति द्वारा भुल्लनपुरा बायपास रोड पर ओझा वेल्डिंग के पास भगवान श्री गणपति जी की आकर्षित झांकी लगी हुई है। जिसमें प्रभु श्री राम लला अयोध्या मंदिर के तर्ज पर भगवान श्री गणपति जी की झांकी के आसपास सभी देवी देवता विराजित है। जो विशेष शोभा बढ़ा रहे हैं। श्री सिद्धिविनायक झांकी समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा भगवान श्री गणपति जी की पिछले तीन साल से झांकी लगाई जा रही है। इस झांकी में सुबह शाम के समय दर्शन करने के लिए आसपास से श्रद्धालु गण आ रहे हैं । एवं धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं। भगवान श्री गणपति जी की इस विशेष झांकी में आकाश जाटव, धर्मेंद्र जौहर, नितिन जाटव, कुंदन लौहार, राज जाटव, कार्तिक राजपूत, भावेश मौर्य, विवेक जाटव, एवं कपिल लौहार अपना विशेष योगदान एवं सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। झांकी समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुगण से इस झांकी में आने की विशेष अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं