आरोन के श्रावक आचार्य श्री समय सागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे
आरोन के श्रावक आचार्य श्री समय सागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे
आरोन- नगर मे चल रहे परम पुज्य आचार्य भगवन 108 श्री विधासागर जी महामुनि राज के बात्सल्य मुर्ति शिष्य108 श्री मुनि श्री दुर्लभ सागर महाराज का मंगल चातुर्मास नगर में हो रहा है दस लक्षण के महापर्व की समाप्ति पर आरोन से जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल बस द्वारा जबलपुर पहुंचकर शिक्षा प्रदाता परम पुज्य आचार्य भगवान 108 श्री समय सागर जी महामुनि राज के चरणो मे श्री फल भेट कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त करेगा आरोन के प्रतिनिधि मंडल को परम पुज्य आचार्य भगवान समय सागर के सम्मुख आचार्य विधासागर जी महाराज की मंगल पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त होगा यह प्रतिनिधि मंडल ग्यारह सितंबर को आरोन से कुंडलपुर के लिए रवाना होगा जहां पर बह बड़े बाबा के दर्शन आरती कर रात्रि विश्राम जबलपुर पहुंचकर मडिया जी में करेगा सुबह आचार्य श्री के दर्शन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त करेगा एवं आचार्य श्री की पूजन का पुण्य लाभ अर्जित करेगा दस दिवसीय आत्म उत्थान संस्कार शिविर में बैठे शिविरात्रि इस यात्रा में विशेष रूप से दर्शन करने के लिए आचार्य श्री के पास जाएंगे




कोई टिप्पणी नहीं