Breaking News

गो सेवा टीम एवं प्रधान आरक्षक द्वारा पक्षियों के लिए बांधे गये सकोरे

गो सेवा टीम एवं प्रधान आरक्षक द्वारा पक्षियों के लिए बांधे गये सकोरे



गुना-गुना की गो सेवा टीम ने 501 सकोरे पक्षियों के लिए बांधने का संकल्प लिया था। जिसमें करीब 200 से ऊपर सकोरे बांध चुके है। गो सेवकों द्वारा अलग-अलग स्थान पर। कैंट थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतोष यादव द्वारा पक्षियों के लिए एक सकोरा बांधा गया। सांई सिटी कॉलोनी मालपुर रोड। इस मौके पर प्रधान आरक्षक संतोष यादव कैंट थाना, गो सेवा टीम मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गो सेवक राम सिंह रजक, मोनू ओझा, सुनील सेन, गोविंद अहिरवार, विक्की सेलर, एवं सोनू जाट मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं